जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम
न्यूज़
मालकांगरी: सुकमा जिले के मालकांगरी सीमा के गादीरास थाना क्षेत्र के केलापाल और मैलेंजर एरिया कमेटी क्षेत्र में नक्सली कैंप की सूचना मिलने पर सुकमा पुलिस ने छापा मारा. इस छापेमारी में हार्डकोर महिला नक्सली माड़वी डेके को गिरफ्तार किया गया. माड़बी डेक 2013 में झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल था।
2014 में उसने सुकमा-जगदलपुर रोड पर टेकवाड़ा में कांग्रेस नेताओं की हत्या के लिए पुलिस पर हमला किया था. इस हमले में 15 जबान शहीद हुए थे और पुलिस का कहना था कि ये लोग 2019 में श्यामगिरी में बीजेपी विधायक की हत्या और सुकमा, दंतेवाड़ा, ओडिशा में हुई काफी हिंसा में शामिल थे. 2011-12 में जब वे दरवा डिवीजन में थे तो उन्होंने घात लगाकर पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में 4 जवान शहीद हो गये. सरकार ने माड़बी को 5 लाख टन का इनाम देने की घोषणा की.
No comments:
Post a Comment