जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन द्वारा निर्धन बच्चों के लिए नव जीवन शिक्षा संस्कार केंद्र तरफ से 78 वा स्वतंत्रता दिवस बच्चों के साथ मनाया गया सिंचाई विभाग के सामने वाली गली के अंदर नवाब टैंक बांदा दिनांक : 15 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को 78 वा स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूम धाम से निर्धन असहाय बच्चो के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि #डाक्टर रीमा आर्या जी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ, चित्रांश क्लिनिक बांदा) विशिष्ट अतिथि #डॉक्टर अरमान उल हक जी (जिला अस्पताल बांदा) #डॉक्टर रफीक सिद्दीकी जी (जिला अस्पताल) आदि मौजूद रहे जिसमें की मुख्य सदस्य: #सलाहकार विजय उमर जी , #कोषा अध्यक्ष सलमान खान जी #सचिव चांद बाबू जी #मुख्य सदस्य अतुल तिवारी जी , #दिलीप कुमार जी, अग्रवाल जी, #अनमोल जड़िया जी #असरफ जी आदि मौजूद रहे
सभी अतिथियों ने मिलकर झंडा रोहन किया साथ ही सभी बच्चो को मिठाई , शिक्षा सामग्री बाटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर रीमा आर्या जी, विशिष्ट अतिथि #डॉ अरमान उल हक जी डॉक्टर रफीक सिद्दीकी जी ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों को बधाई दी और ऐसे आयोजनों के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के अंत मे आयोजक संस्था की संस्थापक/ अध्यक्षा मन्तशा ने सभी का सहयोगियो का आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment