जिला संवाददाता - रामबाबू पटैल
देवरीकला-:प्राथमिक विद्यालय खामखेड़ा में बच्चों और ग्राम वासियों के साथ मिलकर तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाल लोगों को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी बच्चों राधिका , शिवानी, महक, मुस्कान , गोमती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्वतंत्रता से संबंधित गीत और आजादी से जुड़े हुए गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया जहाँ पर खामखेड़ा स्कूल के प्राचार्य ने पहुंचकर झंडा फैहराया
और मैनकाइंड कंपनी के एम्प्लाय नरेंद्र त्यागी, धीरेन्द्र बहादुर, मोहन पटैल, एवं सभी सम्मानीय अध्यापकों ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को झंडे का सामान करने की सीख प्रदान की बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मिठाइयां लड्डू और गिफ्ट बांटे,कार्यक्रम में खामखेड़ा ग्राम के सभी बरिष्ठ जन, सभी अध्यापक, सभी बच्चें व मैनकाइंड कंपनी के एम्प्लाय शामिल हुए इस तरह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
No comments:
Post a Comment