ओडिशा के प्रमुख शिवपीठों में कौड़ियाओं की भीड़ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 12, 2024

ओडिशा के प्रमुख शिवपीठों में कौड़ियाओं की भीड़


 जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़


भुवनेश्वर: आज श्रावण मास का चौथा सोमवार है. इसलिए राज्य के अधिकांश शिवपीठों में कौड़ियों की भीड़ देखी जाती है। राज्य के विभिन्न शैव पीठों पर सुबह से ही महादेव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से जल लेकर आने वाले कौड़िया और शिव भक्तों का एक लंबा जुलूस विभिन्न शिवपीठों तक पहुंचता है।


 कटक जिले के अष्टगढ़ में प्रसिद्ध शिवपीठ बाबा धबलेश्वर पर जल चढ़ाने के लिए कई भक्त मीलों दूर से आए हैं। हजारों श्रद्धालुओं ने कंक्रीट के खंभों पर धबलेश्वर के श्रावणी लिंग पर जल चढ़ाया. पूजक समिति की ओर से सुबह 4 बजे पहड़ खोला गया, बाबा को 108 कलश जल से स्नान कराया गया, मानसला आलती के साथ सभी अनुष्ठान पूरे किये गये, जिसके बाद भक्तों को जल चढ़ाने का मौका दिया गया. राजधानी के लिंगराज मंदिर और ढेंकन के कपिलास में भी ऐसी ही भीड़ देखी गई है, पूर्वी भारत के प्रसिद्ध स्थान वोगराई में बाबा चंदनेश्वर शैवपीठ में भी भक्तों और तीर्थयात्रियों की भीड़ है।




बाबा के दर्शन और जल चढ़ाने के लिए 20,000 से ज्यादा कौड़िया मंदिर परिसर में उमड़ पड़े हैं. कौड़िया पिछले रविवार आधी रात से मणिबाबा पर जल चढ़ा रहे हैं। पूरा पीठा कौड़ियाभक्ति के बम-बम की ध्वनि से गूंज रहा है। इसके अलावा कौड़िया भक्तों की भीड़ को देखते हुए पीठ पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जमीन और समुद्र पर भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं, जलमार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए तीनों नदी चैनलों के दोनों किनारों पर ओड्राफ और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। इसी तरह पुरी स्थित बाबालोक नाथ के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here