देवरी हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत झुनकू ग्राम में हुआ 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 13, 2024

देवरी हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत झुनकू ग्राम में हुआ 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन

 


जिला संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर 24 Crime News


देवरी-: "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकु/ शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक शाला झुनकू ग्राम ने सम्मिलित होकर तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय कारों के नारों की नाद से सारा माहौल गुंजायमान हो गया ग्राम पंचायत झुनकू,सरपंच महेश पटेल ने कहा आजादी की 78वीं वर्षगांठ में बलिदानियों के बलिदान को याद करने तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ माध्यमिक शाला प्रभारी सरिता गुप्ता ने कहा कि तिरंगा शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि एवं शान है शास. प्राथमिक शाला प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने कहा शहीदों के बलिदान की याद में तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं के साथ-साथ हर नागरिक में नई ऊर्जा का संचार है हमें तिरंगे का सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित हरि कृष्ण चौबे, डीके जैन, हेमंत पाठक, अंकित पटेल, सविता सुरवारिया, भगवती भटेले, शेलवाला साहू, आभा पचौरी, प्रेमलता नामदेव, सरोज सेन 200 बच्चे एवं कई गणमान्य नागरिक  तिरंगा यात्रा में सामिल रहे एवं तिरंगा यात्रा को सफल बनाया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here