विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत बजरंग दल लखनऊ ग्रामीण - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 15, 2024

विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत बजरंग दल लखनऊ ग्रामीण


क्राइम  रिपोर्टर चांदनी रावत 24 क्राइम न्यूज़

विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत बजरंग दल लखनऊ ग्रामीण  के द्वारा) 14 अगस्त -  अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में  14 अगस्त को नन्ही देवी शिक्षण संस्थान में बैठक कर विभाजन की विभीषिका बौद्धिक हुआ तत्पश्चात  तिलन चौराहा से ससपन चौराहे तक भगवा ध्वज के साथ मशाल यात्रा निकाली गई, जिसमें जिले के पदाधिकारी एवं प्रखंड  ग्राम प्रखंड सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, जिला कार्याध्यक्ष भूपेन्द्र हिन्दू रूसेना, जिला संयोजक सुशील कुमार 


जिला सह मंत्री श्रवण कुमार जिला लवकुश नगर, प्रखंड सह मंत्री गोविंद मौर्य, प्रखंड संयोजक चंद्रशेखर मौर्य, जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद जी, हिंदू जागरण मंच के ,जिला सहसंयोजक संतोष सिंह तिलन ,प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जी आदि सभी कार्यकर्ता व सनातनी भाई उपस्थित रहे जिसमें एक बार पुनः भारत को अखंड बनाने का संकल्प दोहराया गया,

कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने "अटक कटक से सिंधु नदी तक हिंदुस्तान हमारा है", "बांग्लादेश न पाकिस्तान अखंड बनेगा हिंदुस्तान", "सौगंध है भारत माता की देश अखंड बनाएंगे" जैसे उद्घोष लगाकर जन जागरण किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here