गोटेगांव जर्जर मकान में चल रही है राशन दुकान,ग्रामीणों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं छत से रिसता है पानी अंदर रखा राशन हो जाता है गीला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 27, 2024

गोटेगांव जर्जर मकान में चल रही है राशन दुकान,ग्रामीणों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं छत से रिसता है पानी अंदर रखा राशन हो जाता है गीला


 जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़


गोटेगांव जर्जर मकान में चल रही है राशन दुकान,ग्रामीणों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं  छत से रिसता है पानी अंदर रखा राशन हो जाता है गीला  गोटेगांव फोटो के माध्यम से देखने में तो यह किसी का क्षतिग्रस्त मकान दिख रहा है लेकिन हकीकत में यह सरकारी राशन बांटने वाला केन्द्र है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब हितग्राही को इसी क्षतिग्रस्त मकान के अंदर से राशन दिया जाता है। यह क्षतिग्रस्त मकान देखने में राशन दुकान नहीं लगती ,क्योंकि यहां पर ना तो खाद्य सामग्री का कैलेंडर मौजूद है ना कोई सूचना पटल है, इस मकान में विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। अंदर जहां पर राशन बांटा जाता है वहां पर अंधेरा छाया रहता है क्योंकि इस घर में विधुत कनेक्शन की व्यवस्था नहीं है,और राशन कर्मचारी विद्युत तारों से डायरेक्ट डोरी खींचकर बिजली जला रहे है। क्या इस उचित मूल की दुकान के लिए शासन के बनाए हुए दिशा निर्देश लागू नहीं होते

छत से रिसता है बारिश का पानी

 के समीपवर्ती कुंडा(सुकरी) ग्राम में एक जर्जर क्षतिग्रस्त मकान में राशन दुकान चल रही है।ग्रामीण अंचलों में राशन वितरण केन्द्र स्थल पर सर्वर ठप रहने के कारण हितग्राहियों को राशन पाने के लिए दिन भर बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। आदिवासी गांव सुकरी में राशन दुकान के बाहर राशन पाने के लिए हितग्राहियों की भीड़ लगी हुई थी। यहां पर लोगों ने पूछने पर बताया कि चांवल और गेहूं ही मिल रहा है। मिट्टी का तेल दो-तीन साल से ही हितग्राहियों को नहीं मिला है। सर्वर नहीं होने के कारण राशन वितरण में परेशानी आ रही है। जिसके कारण बैठे हुए हैं। उनके अनुसार माह में एक दो बार ही राशन दुकान खुलती है, इसलिए दुकान में भीड़ की स्थिति बनी हुई है। यहां पर मौजूद आदिवासी हितग्राहियों ने बताया कि बारिश का मौसम होने के कारण किसी प्रकार का कार्य उनके पास नहीं है। इसलिए राशन दुकान खुलते ही वहां पर राशन लेने के लिए आए हैं और सर्वर नहीं है तो उसके इंतजार में बैठे रहते हैं

इस राशन दुकान में नाम का ना तो शिलालेख लगा है ना ही नाम की पट्टिका लगी है जिससे यह प्रतीत हो किया है उचित मूल्य की दुकान है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here