माननीय न्यायाधीश द्वारा जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 16, 2024

माननीय न्यायाधीश द्वारा जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

दिनाँक 15/08/2024 को मेरी माटी, मेरा देश, मेरा अभिमान के तहत बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के  जिला परिषद रोड पर स्थित जिला कार्यालय पर हर साल की तरह मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यवीर सिंह भाटी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जी के करकमलों द्वारा राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण,संविधान की शपथ ली गई 


और वृक्षारोपण किया गया ततपश्चात तय मार्ग पर जाने के लिए माननीय न्यायाधीश द्वारा जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों, गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जनजागरूकता तिरंगा यात्रा का संचालन सुनील सक्सेना संगठन मंत्री और अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया तय मार्ग पर जाने के बाद सकुशल जिला कार्यालय में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।


उक्त 78 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।रिज़वान अली अध्यक्ष,मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, योगेश सिंह गहलोत कार्यालय अधीक्षक, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अख्तर किरमानी सोशल मीडियाप्रभारी,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,सद्दू अली वरिष्ठ प्रवक्ता,तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रिया खान महिला महामंत्री,,मोहम्मद शफीक ए0 ई0,अनवर ज़ैदी


स्टेनो विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बाँदा, इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार,, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा ,फरजाना बेगम, , नग्गो खातून, मीना खातून,रमाकान्ति सिंह, रिचा रैकवार, रेशमा खान, राबिया खान, अपसाना खातून, नईम खान, अलीमुददीन, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, , नज़ाकत अली शम्मी, नसीम खान,रफ़ीक़ खान, नौशाद राइन, मोहम्मद आशिक़,नसीम मंसूरी, महेंद्र पाल, मोहम्मद सईद, उजैफा फ़ारूक़ी, मोहम्मद याक़ूब, सद्दाम हुसैन, इरफ़ान हुसैन, मोहम्मद शरीफ़ , मोहम्मद तालिब, राकिब फ़ारूक़ी, शिवशंकर, संतोष कुमार,रिज़वान खान सदस्यगण आदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here