जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: विधानसभा में सेल फोन वर्जित, पानी की बोतलें भी प्रतिबंधित। सदन में विधायक फोन पर तस्वीरें ले रहे थे तो स्पीकर सूरमा पाढ़ी ने कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, कोई भी विधायक और मंत्री विधानसभा के अंदर मोबाइल या पानी की बोतल नहीं ले जा सकता. सदन में एक विधायक को फोटो लेते देख स्पीकर सूरमा पाढ़ी ने निषेधाज्ञा जारी कर दी. अब कोई भी विधायक या मंत्री विधानसभा भवन के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेगा. सदन में सोर विधायकों के फोटो लेने पर रोक लगाने पर स्पीकर सूरमा पाढ़ी ने फटकार लगाई है. सिर्फ सोर विधायक ही नहीं बल्कि कई विधायक मोबाइल फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं, विधायक पानी की बोतल लेकर भी विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. पीने का पानी विधानसभा के बाहर उपलब्ध है. वाचस्पति ने कहा, इसलिए विधानसभा के अंदर मोबाइल फोन और पानी की बोतलों का इस्तेमाल अनुचित है।
No comments:
Post a Comment