गोटेगांव प्रभारी प्राचार्य से मारपीट के विरोध में कर्मचारी हुए लामबंद - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 19, 2024

गोटेगांव प्रभारी प्राचार्य से मारपीट के विरोध में कर्मचारी हुए लामबंद


 जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़

गोटेगांव - तहसील के अंतर्गत करकबेल में विगत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करकबेल में प्रभारी प्राचार्य रघुवीर सिंह लोधी अन्य शिक्षकों व छात्रों से मारपीट, गाली गलौज एवं अभद्रता पर दोषियों पर कार्यवाही करने के संबंध में आज ब्लॉक गोटेगांव के समस्त कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर सैकड़ो कर्मचारियों के साथ अनुविभागी दंडाधिकारी गोटेगांव शुभम यादव IAS सहायक कलेक्टर नरसिंहपुर को ज्ञापन सोपा उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी इस प्रकार से है कि 15 अगस्त के दिन करकबेल हाईस्कूल में प्राचार्य के साथ कार्यक्रम आयोजन के दौरान कुछ असामाजिक एवं गुंडा तत्वों द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ झूमाझटकी , मारपीट ,गाली-गलौज व अभद्रता की गई एवं जान से मारने धमकी दी गई ।इन तत्वों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है लेकिन असामाजिक तत्वों की दबंगई के आगे अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक अत्यधिक डरे हुए हैं।

ऐसे अराजकता पूर्ण माहौल में अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति की आशंका है इसलिए आज समस्त कर्मचारियों ने एकत्रित होकर उक्त घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक सप्ताह में समस्या के निराकरण करने की मांग की यदि एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो समस्त कर्मचारी संगठन अनिश्चित कालीन तालाबंदी करते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे आज के ज्ञापन सूचना कार्यक्रम में प्रदीप पटेल क्रांति उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ म.प्र संतोष सोनी ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश त्यागी,जीएस पटेल प्राचार्य उत्कर्ष विद्यालय नरसिंहपुर,डी एल कनेरिया प्राचार्य,एन आर ठाकुर प्राचार्य,उत्तम सिंह ठाकुर प्राचार्य, दयाराम पटेल प्राचार्य, विवेक मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंहपुर,राकेश दुबे,प्रणाम सिंह पटेल जिला अध्यक्ष,बाबू सिंह मेहरा,सीमा सोनी,गुलशन उस्मानी,हरिशंकर पटेल प्राचार्य,परवीन बानो, भारती गुप्ता,अनुराग दुबे दर्दी ठाकुर,राहुल रंजन जैन,अतुल उपाध्याय धर्मेंद्र चौबे धर्मेंद्र पटेल कोमल पटेल मनोज पटेल चेतन सिंह पटेल भास्कर सेन महेंद्र पटेल आनंद नेमा देवी सिंह ठाकुर लालमन ठाकुर प्रमोद सराठे प्राचार्य लोचन सिलावट भोले शंकर साहू शंकर रजक ए एल ठाकुर जितेंद्र नादोनिया गुलाब साहू मुन्नालाल पटेल श्याम सुंदर यादव दौलत सिंह चड़ार अखिलेश सोनी बालक दास बैरागी संतोष सोनी महेंद्र विश्वकर्मा दीपक सोनी कैलाश पटेल प्रताप मरकाम राजेश पांडे काशीराम चौधरी दीपक ठाकुर नारायण गुप्ता अमृतलाल रजक भगवान दास रजक बसंत साहू सत्यम नेमा, विक्रम पटेल अमिताभ जैन छतर सिंह पटेल राकेश पटेल मोहन पटेल मुकेश पटेल विक्रम शर्मा नरसिंहपुर सीताराम पटेल महेश पटेल कीर्ति विश्वकर्मा बलराज सिंह ठाकुर उमाशंकर तिवारी, धर्मेंद्र पटेल उमाशंकर छिरा,वीरेंद्र छिरा, पार्वती मुड़िया हुलासी बाई मुड़िया शारदा दुबे विनीता मेहरा सारिका जैन शांति ठाकुर भावना चौकसे ज्योति पटेल आरती पटेल एकता सोनी सहित ब्लॉक के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here