मलिहाबाद श्यामा देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद आर के चौधरी व प्रतिनिधि रणदीप गुप्ता उर्फ (रिक्की) - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 25, 2024

मलिहाबाद श्यामा देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद आर के चौधरी व प्रतिनिधि रणदीप गुप्ता उर्फ (रिक्की)


 क्राइम  रिपोर्टर चांदनी रावत 24 क्राइम न्यूज़

स्वतंत्रता सेनानी श्यामा देवी की निधन से परिजनों सहित नगर पंचायत वासियों में शोक की लहर दौड़ गई मृतिका करीब 100 वर्ष की थी नगर पंचायत मलिहाबाद कस्बा निवासिनी स्वतंत्रता सेनानी श्यामा देवी ने अंग्रेजों से लड़ाई भी लड़ी थी जिनका शुक्रवार को प्रातः काल सुबह 7:00 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। 

श्यामा देवी पुत्र पूर्व सभासद मुन्ना राठौर जी ने बताया कि माता जी का जन्म 1928 के आसपास हुआ था उम्र लगभग 100 वर्ष की थी जिनके न रहने से पूरे नगर पंचायत में शोक की कुल लहर है आज माननीय मोहनलालगंज लोकसभा से लोकप्रिय सांसद आर के चौधरी को सांसद प्रतिनिधि रणदीप गुप्ता उर्फ (रिक्की) विधानसभा मलिहाबाद द्वारा सूचना होने पर महान दिवंगत आत्मा को अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धाजलि अर्पित करी।
100 का कुल परिवार में बड़े बेटे दिलीप राठौड़ मुन्ना राठौर भतीजे सुनील राठौर अजय राठौर सतीश राठौर अरविंद राठौर पोता बउआ राठौर कृष्णा राठौर अस्मिता राठौर सभी लोग महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामा देवी शोका कुल परिवार दुखी है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here