जिला संवाददाता राज विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ छतरपुर
राजनगर, 26/08/2024– शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद राजनगर द्वारा नगर के प्रसिद्ध राधा माधव मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया और उत्सव का आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ हुई, जिसमें मंत्रोच्चार और विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गायन ने सभी का मन मोह लिया। इस पावन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने कहा, "जन्माष्टमी हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।" कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन में नगर परिषद के सभी उपयंत्री महेंद्र पटेल, चंदीराम पटेल नाजिर खान, मूलचंद रैकवार, मुके
No comments:
Post a Comment