भुवनेश्वर: काफी समय तक गांव की सड़क मच्छर के काटने से कई तरह के संक्रमण का खतरा - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 25, 2024

भुवनेश्वर: काफी समय तक गांव की सड़क मच्छर के काटने से कई तरह के संक्रमण का खतरा

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़

भुवनेश्वर:  अब जब राज्य लगभग सौ और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का सामना कर रहा है, तो राज्य स्वास्थ्य विभाग विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई उपाय और चेतावनी दे रहा है ताकि कोई भी डेंगू के खतरे में न पड़े बीमारी से बचबा जा सकता। गौरतलब है कि हमारी राजधानी भुवनेश्‍वर खुर्दा जिले के अंतर्गत है, भुवनेश्‍वर में यातायात और साफ-सफाई अच्‍छी है,

 

लेकिन थोड़ा गौर करने पर जिले के  कई गांवों को  दिशा मे अच्छी सड़क नहीं मिल पाती है इस जिले के बानपुर तासीरल के अनर्गत आयततपुर गाँब मे भींच एक गाढ़ा है उसपे पानी भरा होकर कीचड है गांव में यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. बरसात के दिनों में छात्र-छात्राएं इसी सड़क से होकर गांव के स्कूल जाते हैं खास बात यह है कि लोग इश्पानी और कीच ड के भीतर हो कर पास गंदे पानी में होकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आते हैं, जिससे सड़क के बीच में पानी जमा होने से डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है.



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here