तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़ गौरझामर
गौरझामर से करीब 40 गांव जुड़े हुए हैं जहा रोजाना 100 बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है। गौरझामर सागर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भी मानी जाती है। लेकिन सुविधाओ के नाम पर शून्य है। सागर जिला कलेक्टर को सौंपे गई ज्ञापन में कई प्रकार की सुविधाओ की मांग जैसे सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर महिला एवं पुरुष डॉक्टर समय उपस्थित न होना ओर मरीजों को समय पर इलाज न मिला पाना। शासकीय कन्या हाईस्कूल में करीब 1000 एक हजार छात्राये अध्ययनरत है जहा उनके लिए बैठने के लिए पर्याप्त जगह नही होने के कारण पढ़ाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मुख्य बस स्टेंड पर सुलभ शौचालय का निर्माण तो किया है लेकिन पूर्ण नही हुआ। वही सागर पुलिस अधीक्षक को सौपे ज्ञापन में अवैध शराब, सट्टा, जुआ, पुलिस द्वारा रात्रि में गस्त न करना, स्कूलों की छुट्टी के समय मनचलों पर कोई देखरेख नही करना और ट्रैफिक में भारी समस्या बनी रहती हैं। गली मोहल्ले में भारी अवैध शराब की बिक्री चरम सीमा पर है। सागर पुलिस अधीक्षक से गौरझामर थाना में पुलिस बल की कमी की भी बात रखी। इन्ही समस्याओं को लेकर गौरझामर के न्यू भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों ने जिला कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन दिए। जहा से जल्द से समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment