भूबनेश्वर से समीर रंजन नायक की रिपोर्ट
पुरी : अखिल ओडिशा आयुष मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन कलकत्ता अर. जी कर अस्पताल में एक मेडिकल छात्र की हत्या पर आज 7 कॉलेज परिसरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में आयुष छात्र संसद के संपादक सुब्रत कुमार सामल के नेतृत्व में आज पुरी के गोपबंधु आयुर्वेद कॉलेज के परिसर में कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर विभाग के छात्रों ने कक्षा में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.
छात्र संसद ने मांग की कि स्वतंत्र जांच के माध्यम से मेडिकल छात्रों के हत्यारों की पहचान की जानी चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और डॉक्टरों के खिलाफ क्रूरता करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कानून पारित किया जाना चाहिए।
इस आंदोलन में ऑल ओडिशा आयुष छात्र संसद के उपाध्यक्ष अजीत कुमार दलाई, संपादक सुब्रत कुमार सामल, ओडिशा आयुर्वेद छात्र संसद के अध्यक्ष डॉ. सतीश मिश्रा, संपादक डॉ. सौम्यदत्त सामंतराय, गोपबंधु आयुर्वेद कॉलेज छात्र संसद के संपादक डॉ. नितेश कुमार और अध्यक्ष शामिल हैं। डॉ। दयानिधि मोहंती ने मोर्चा संभाला और चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे
No comments:
Post a Comment