भूबनेश्वर :बर्ड फ्लू का डर, पश्चिम बंगाल ने ओडिशा से चिकन आयात करना बंद किया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 26, 2024

भूबनेश्वर :बर्ड फ्लू का डर, पश्चिम बंगाल ने ओडिशा से चिकन आयात करना बंद किया


 
जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

भूबनेश्वर :पिपिली में बर्ड फ्लू की दहशत. प्रशासन दो दिन में 5 हजार से ज्यादा मुर्गियों को मार चुका है. वहीं, नुकसान को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. पुरी जिले के पिपिली ब्लॉक में ब्रॉयलर मुर्गियों में बर्ड-फ्लू रोग का पता चलने से चिंता बढ़ गई है।


पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन ने रविवार को ओडिशा से पश्चिम बंगाल में पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईए) द्वारा 23 तारीख को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिपली के अबलपुर क्षेत्र से एकत्र किए गए नमूने में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाया गया था।पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन की ओर से उक्त राज्य के सभी चिकन व्यापारियों को सूचित किया गया है और निर्देश दिया गया है कि वे ओडिशा से कोई भी जीवित चिकन और चिकन उत्पाद न लाएं। इस संबंध में सभी प्रकार की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here