जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़
भुवनेश्वर में कमिश्नन रेट पुलिस को देशी शराब फैक्ट्रियों के बारे में जानकारी मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कमिश्ननंरेट पुलिस ने सलिया साही में तीन देशी शराब फैक्ट्रियों पर छापा मारा.
गंजम जिले में चिकिटी मे जेहेरी देसी शराब मौत मामले के बाद सरकार एक्शन मूड में है, जहा पुलिस देशी शराब की दुकान पर छापेमारी कर रही है. हालांकि, देशी शराब से निपटने के लिए कमिश्ननरेट पुलिस तत्पर है. पुलिस ने सलिया साही में देशी शराब फैक्ट्री पर छापेमारी की. कमिनश्नरेट पुलिस की छापेमारी के दौरान सलिया साही में तीन देशी शराब फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वहां भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गयी.
सबसे खास बात यह है कि इस देशी शराब फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान घर के अंदर गुप्त चैंबर मिला था. घर की दीवारों को खोदकर भूमिगत कर दिया गया। और तारी में स्थानीय शराब का कारोबार चल रहा था. गुप्त कक्ष के अंदर सभी प्रकार की सुविधाएँ थीं। फिर भी, वहाँ वाईफाई, एसी और विभिन्न सुविधाएं थीं। हालांकि इस छापेमारी के दौरान कमिश्नन रेट पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
No comments:
Post a Comment