गोटेगांव चौंकिए मत यह तालाब नहीं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला परिसर है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 19, 2024

गोटेगांव चौंकिए मत यह तालाब नहीं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला परिसर है


 जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़

गोटेगांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया का शासकीय नवीन माध्यमिक शाला स्कूल का निर्माण वर्षो पूर्व अतरिया के नाम से ग्राम तिघरा में निमित्त किया गया। अभी स्कूल परिसर ने बारिश के मौसम में तालाब का रूप धारण कर लिया है।जहां स्कूली बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन यहां नौका विहार आसानी से किया जा सकता है।


स्कूल परिसर में लगे दोनों नल चारों तरफ से बरसात के पानी से घिर चुके है वहीं बरसात का दूशित पानी जमीन में सोख कर नलकूप के माध्यम से उसी पानी को स्कूल के बच्चे पी रहे हैं। जो उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है। शासकीय नवीन माध्यमिक शाला का नया भवन बिल्कुल पानी से लबालब भर चुका है।


स्कूल में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन के लिए निर्मित किचन शेड भी जर्जर हालत में पहुंच चुका है भवन की छत से पानी का रिसाव होता है, जिससे मध्यान्ह भोजन पकाने वाली समूह की महिलाओं को दिक्कतें होती है।


स्कूल के सुविधा घर की दीवार पर एक स्लोगन लिखा है,, जो स्वच्छता नहीं अपनाएगा वह बीमारी का घर बनाएगा अब आप सोच जो स्कूल खुद स्वच्छता नहीं अपना रहा है वह ऐसे स्लोगन लिखकर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here