देवरीकला -: कुशवाहा समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई लवकुश जयंती - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 22, 2024

देवरीकला -: कुशवाहा समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई लवकुश जयंती

जिला संवाददाता रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़

देवरीकला -:नगर में भगवान लवकुश जयंती हर्षोल्लास के साथ कुशवाहा समाज के लोगों ने मनाई बुधवारा बाजार फूलबाग से चल समारोह निकाला गया जिसमें पवनसुत अखाड़ा दल के अलावा बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल थे शोभायात्रा नगर के बस स्टैंड से होती हुई महाकाली चौराहा खचा मोहल्ला से होते हुए इतवारा बाजार हनुमान मंदिर नयापुरा पहुंची जहां भगवान राम एवं लवकुश के जयकारे लगाए गए पूजन अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया कुशवाहा समाज के देव लवकुश भगवान की जयंती नगर में बड़े ही उत्साह से मनाई गई सामाजिक बंधुओ के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया शोभायात्रा में कलश यात्रा, ढोल नगाड़े, अखाड़े, मनमोहक झांकियां घोड़ा बग्गी आदि शामिल थे


 वहीं चल समारोह में सजी झांकी आकर्षक का केन्द्र रही बच्चों को लव कुश बनाकर आकर्षित झांकी सजाई गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह के समापन के बाद भगवान लव कुश की महाआरती की गई तथा प्रसादी वितरण हुआ कुशवाह समाज सहित अन्य वक्ताओं ने श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया इस मौके पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल थे गौरझामर कुशवाहा समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here