जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव -राजनीति में अक्सर अपना मान बढ़ाने का कार्य जोरों पर हैं लेकिन एक महिला सरपंच ऐसी भी जिन्होंने अपनी कार्यशैली के साथ अपनी पंचायत का सम्मान बढ़ाया हैं अक्सर लोग राजनीति में अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने की नीयत से आते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा जनप्रतिनिधि ही जनता की भावनाओं के प्रति खरे उतर पाते हैं पंचायत चुनाव के ठीक पहले वादे तो बहुत बड़े बड़े होते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद बड़े बड़े वादे सरपंचों के बड़े बड़े बैंक बैलेंस में तब्दील हो जाते हैं लेकिन गोटेगांव खेड़ा पंचायत की सरपंच प्रियंका खेमरिया ने पंचायत विकाश में कुछ अलग कार्य करके अपनी पंचायत की पूरे देश में मिशाल पेश की हैं गोटेगांव खेड़ा की महिला सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित, लाल क़िले में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुँचकर बढ़ाया ज़िले का मान,
दिल्ली के लाल किले पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत गोटेगांव खेड़ा की सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया को सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा प्रदेश की 10 महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया, जिसमें नरसिंहपुर जिले की सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया शामिल हुई। सरपंच श्रीमती खेमरिया ने बताया कि उनके गांव में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है। गांव में नियमित कैम्प लगाकर निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। बच्चों के लिए प्रेरणादायक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम उपलब्ध कराया जाता है एवं उनकी सुविधा के लिए विभिन्न उपकरण प्रदान किये जाते हैं । श्रीमती प्रियंका खेमरिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे भारत सरकार को पंचायती राज को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने इस गौरवमयी अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने उन्हें 'गांव के प्रधानमंत्री' की उपाधि दी और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा प्रदान की। प्रियंका ने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें अपने गांव को आदर्श एवं जनमानस कि दृष्टि से सर्वसुविधायुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी
No comments:
Post a Comment