बांदा गाजे-बाजे के साथ निकली खाटूश्यामजी पैदल यात्रा हर महीने की एकादशी को बड़े धूमधाम से शोभायात्रा विशाल खाटूश्यामजी पैदल यात्रा निकाली गई - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 16, 2024

बांदा गाजे-बाजे के साथ निकली खाटूश्यामजी पैदल यात्रा हर महीने की एकादशी को बड़े धूमधाम से शोभायात्रा विशाल खाटूश्यामजी पैदल यात्रा निकाली गई

 

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

 आज बांदा में बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल  द्वारा हर माह  एकादशी पैदल निशान यात्रा निकाली जाती है इस बार शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी विशाल शोभा यात्रा  निकाली गई  यात्रा में भारी संख्या में खाटू श्याम भक्तगण उपस्थित रहे  यात्रा का जगह जगह भब्य स्वागत जलपान की ब्यबस्था भक्तों द्वारा की गयी और यात्रा में  खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा लगातार 16वी यात्रा निकली गयी  सिर्फ हिंदू समाज एकजुट करने का आवाहन किया गया 



और उन्होंने आगे बताया कि खाटू श्याम सेवा मंडल भक्त बाबा को निशान चढ़ा कर अपनी अपनी मनोकामना  को पूरी करते खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता  ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कलयुग की मीरा कुमारी जिनका नाम आरती टॉक  जो बाबा को प्रतिदिन विगत 5  वर्षों बाबा श्याम को निशान  चढ़ती हैं 13551 अब तक चढ़ाई उनकी मृत्यु कार एक्सीडेंट में निशान चढ़ाते समय हो गई 


जिनकी आज श्रद्धांजलि मंदिर में दी गई बाबा उनको चरणों में स्थान दें  आप लोगो बहुत स्नेह प्यार मिला बाबा सभी भक्तो सदैव आशीर्वाद बनाए रखें इस यात्रा में महिलाएं बच्चे भी शामिल होते हैं जो बड़ी आनंदमय से यात्रा निकल जाती है इस यात्रा में भक्ति में देखने को मिलता है 


यात्रा मे उपस्थित खाटू श्याम के पदाधिकारी अध्यक्ष मोंटू गुप्ता महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता कोषाध्याय जीतू गुप्ता उपाध्यक्ष अमित गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और रामभोरी पप्पू भइया,राजेश जैन पिंटू गुप्ता नरेंद्र सोनी के के गुप्ता आशु सबिता पप्पू गुप्ता गुड्डू विष्णु चौरसिया  हरीशंकर ,विनोद मनोज शिवा सुधीर तिवारी  डॉक्टर के के गुप्ता मोहित चौरसिया रामबहोरी पप्पू शिवहरे सोहन कुशवाह संतोष यादव धीरज साहू  अमित सेठ और  महिला अध्यक्ष विमला यादव  महामंत्री शैल गुप्ता रूबी गुप्ता  संगीता शिवहरे नंदनी यादव उपाध्यक्ष सुमन यादवआदि भक्त उपस्थित रहे तिंदवारी कानपुर से भी भक्त शामिल रहे जिसमें से अमन गुप्ता तिंदवारी शैलेंद्र गुप्ता समिति शीतल गुप्ता तिवारी और कानपुर से राकेश गुप्ता आदि लोग अन्य जगह से बाबा के दरबार पर आए




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here