जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के 58 ग्रामीण क्षेत्र में मध्यप्रदेश जल निगम के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत पायली ग्रामीण समूह जल योजना के तहत पाइप लाइन टांकी निर्माण कार्य एवं इस योजना के तहत बनाई गई VWSC समितियो की बैठक भी लगातार की जा रही है वही अब जल निगम की ओर से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शासकीय स्कूलों में चित्रकला, निबंध, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन आईएस ए श्री महावीर शिक्षा एवं जनकल्याण समिति से प्रोजेक्ट कोडिनेटर माधुरी ठाकुर के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है
जिसमें बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अब तक क्षेत्र के ग्राम झौंत,श्यामनगर,लम्हेटा, सुकरी ,कुंडा ,सिवनी,बंधा कोहका ,सिलवानी, कठौतिया,अंधियारी में प्रतियोगिता कराई गई साथ ही गांव में रैली निकलवाई गई । ओर प्रतियोगिता में जहा पर अच्छा चित्र बनाने एवं खेल कूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान देखकर पुरस्कृत किया गया वही शनिवार को क्षेत्र के ग्राम खापा, शेढ़ पिपरिया, रोहिया व बरगड़ा में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और बच्चों कि रैली भी निकलवाई ।
No comments:
Post a Comment