जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम
न्यूज़
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचनेही में पुरानी रंजिश को लेकर चाचा की हत्या करने वाले अभियुक्त चचेरे भतीजे को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल डण्डा बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाचा की हत्या करने वाले अभियुक्त चचेरे भतीजे को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद किया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 13.08.2024 को ग्राम पचनेही में पुरानी रंजिश को लेकर पारिवारिक चचेरे भतीजे उमाशंकर सिंह द्वारा अपने चाचा इंदल सिंह की डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । पुलिस द्वारा अभियुक्त उमाशंकर को पचनेही मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इंदल का 08 से 10 वर्ष पूर्व उसकी बहन से प्रेम प्रसंग था जिससे उसकी काफी बदनामी हुई थी जिसको लेकर वह लगातार इंदल से बदला लेने की सोच में था इसी को लेकर उसने मौका पाकर इंदल की हत्या कर दी । अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment