कोतवाली मलिहाबाद में बहनों ने पुलिसकर्मियों व सांसद प्रतिनिधि को बांधी राखी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 19, 2024

कोतवाली मलिहाबाद में बहनों ने पुलिसकर्मियों व सांसद प्रतिनिधि को बांधी राखी


क्राइम  रिपोर्टर चांदनी रावत 24 क्राइम न्यूज़ मलिहाबाद

 मलिहाबाद क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द के रूप में गंगा जमुना तहजीब को कायम करते हुए कई वर्षों से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से होता रहा है  SHO मलिहाबाद के नेतृत्व में आज ग्राम खण्डसरा से ग्राम सैमसी से गढ़ी संजर खाँ से ग्राम जानकी खेडा  से व नगर पंचायत कस्बे से आकर बहनों ने मलिहाबाद कोतवाली में इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों को भी बहनों ने राखी बांधी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर बहनों ने उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की पुलिसकर्मियों ने बहनों को रक्षा करने के वचन के साथ-साथ उपहार भी दिए मलिहाबाद कोतवाली परिसर में रविवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया सभी बहनों ने पुलिस कर्मियों से देश समाज और राष्ट्र की सुरक्षा का वादा लिया साथी वचन लिया कि मातृशक्ति को नारी सशक्तिकरण कर समाज के मुख्य धारा से जोड़कर सम्मान बढ़ाया जाए। सभी बहनों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ कोतवाली परिसर में रक्षाबंधन  का पर्व मनाया गया। मुख्य आयोजक रिक्की गुप्ता सांसद प्रतिनिधि विधानसभा मलिहाबाद  हृदय प्रिय मित्र राहुल यादव मनीष यादव श्याम सुंदर यादव राजू गौतम इंद्रजीत बीडीसी अमरिंदर यादव रंजीत यादव महेंद्र प्रताप यादव इत्यादि दोस्तों ने सहयोग किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here