कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी होने के साथ ही रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे वह अपनी आजीविका के लिए धनराशि अर्जित कर अपने घर तथा परिवार का भरण पोषण कर रही हैं l
उन्होंने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनपद बांदा के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिला स्वयं सहायता समूह जिन्होंने अपने अथक प्रयासों के द्वारा स्वयं सहायता योजना के माध्यम से अपनी आय को बढाकर प्रतिवर्ष ₹100000 हो गई है, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की लखपति महिलाओं क्रमशः भारती सिंह, रामदुलारी, शैल कुमारी, गुड्डू देवी ,भानुमति ,सुनीता, सविता देवी ,मालती देवी, कुसुम, साधना, आदि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य तथा डीसी मनरेगा सहित खंड विकास अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की विभिन्न विकासखंडों से आई महिलाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment