बाँदा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर हुआ विशाल फल, खिलौना वितरण - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 25, 2024

बाँदा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर हुआ विशाल फल, खिलौना वितरण


  जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

रोटी बैंक सोसायटी द्वारा हर त्योंहारों के  शुभ अवसर पर कपड़ा ,किताबें ,फल आदि के वितरण किए जाते हैं इसी क्रम में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाँदा रोटी बैंक की महिला टीम के द्वारा सैकड़ों मरीजों को फल, खिलौने आदि का वितरण महिला अस्पताल में किया गया।



आज दिनाँक 25/08/2024 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा ससाहब के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा के नेतृत्व में महिला टीम के विशेष सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय  की अधीक्षिका डॉ0 सुनीता सिंह जी ,गायनोकोलॉजिस्ट डॉ0 रीमा आर्या और प्रभारी ट्रामा सेंटर डॉ0 अभिषेक प्राणायामी जी की उपस्थिति में महिला जिला चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फल,बिस्किट, नमकीन, बाँसुरी, खिलौने आदि का वितरण किया गया।

इसके साथ ही श्री अतुल तिवारी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ उ0प्र0 द्वारा बाँदा रोटी बैंक के अध्यक्ष रिज़वान अली और महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया।उक्त फल आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ उ0प्र0 के पदाधिकारी ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।

रिज़वान अली अध्यक्ष, रीना कन्नौजिया महिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद अख़्तर सोशल मीडिया प्रभारी, रिचा रैकवार महिला सोशल मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी प्रसाद शाखा प्रमुख ग्राम कुलकुम्हारी, रेणुका गुप्ता, नग्गो खातून, सबीहा नुरानी, शहाना खान,मुमताज़ बेगम सदस्यआदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here