जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव नगर के स्थानीय श्री देव मुरलीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटेगांव द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों की फैंसी ड्रेस और मटकी फोड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों भगवान राधा कृष्ण के रूप में स्वांग धारण पहुंचे और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। वही बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं ब्रह्मांड नायक श्री कृष्ण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ जिसमें बाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष पंकज जैन सचिव बी डी सोनी कोषाध्यक्ष शिवाजीत ताम्रकार सह सचिव आनंद अग्रवाल प्राचार्य शिव शंकर पाठक उपप्राचार्य संदीप जैन प्रधान पाठक संदीप वर्मा माध्यमिक प्रभारी दीपक कुशवाहा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव बी डी सोनी द्वारा कहा गया कि चूंकि विद्यालय का नाम ब्रह्मांड नायक श्री कृष्ण जी के नाम पर है अतः अगले वर्ष से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व और भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment