जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव -आज दिनांक 17/08/2024 को उपवन मंडल अधिकारी महोदय नरसिंहपुर के निर्देश में वन परिक्षेत्र अधिकारी गोटेगांव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक व्रत डूंगरिया के बीट खापा में सागोन लकड़ी की अवैध परिवहन करते हुए वाहन बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 49 G 1478 सहित सागोन लट्टा 10नग=0.850 घन मीटर जप्त किया गया गस्ती दल टीम में परिक्षेत्र सहायक डूंगरिया आर आर डेहरिया,परिक्षेत्र सहायक लाठगांव हरि सिंह राय,बीट प्रभारी खापा हरीश जाट,बीट प्रभारी रोहिया नितेश श्रीवास्तव,बीट प्रभारी पूर्व धवई भाईसाहब पटेल,बीट प्रभारी निनाई महेंद्र मेहरा,बीट प्रभारी गौरतला शशांक अग्रवाल,बीट प्रभारी नांदिया वसीम खान एवं सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment