जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम
न्यूज़
मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ जी द्वारा तहसील पैलानी के ग्राम अलोना में आज 70 मेगावाट के सोलर पावर पार्क का लखनऊ से वर्चुवल उद्घाटन किया गया। यह पावर प्लांट 270 एकड़ भूमि में 408 करोड़ रूपये की लागत से अबाडा ग्रुप द्वारा बनाया गया है। उद्््घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अलोना के सोलर पावर पार्क मेें किया गया। उद्घाटन अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस नये सोलर पावर प्लांट के उद््घाटन के अवसर पर जनपदवासियोें को शुभकामनायें देते हुए कहा कि 70 मेगावाट के सोेलर एनर्जी प्लांट, जो ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में एमओयू किया गया था, उसको जमीनी स्तर पर स्थापित करने की नये अध्याय की शुरूआत है। यह पावर प्लांट से 400 से अधिक लोंगो कोे रोजगार सृजन का माध्यम है। मा0प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढाने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आबाडा ग्रुप ने 4 मेगावाट का प्लांट लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इनेवेस्टर्स समिट में किये गये वादे के अनुसार आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र मेें सोलर एनर्जी को बढाने का कार्य किया जा रहा है। यह सोलर प्लांट बुन्देलखण्ड को बेहतर, उपयोगी होगा तथा अक्षय ऊर्जा का महत्पूर्ण श्रोत बन सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर्य ऊर्जा क्षेत्र को बढाने का कार्य किया जा रहा है तथा जैव ऊर्जा नीति 2022 एवं ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2024 के द्वारा भी ऊर्जा को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अभियान के अन्तर्गत 18 हजार रजिस्टेªशन कराये गये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में रूफटाॅप सोलर पैनल भी घरों में लगाये जा रहे हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में ग्रीन एण्ड क्लीन एनर्जी के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन को कम करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के अन्दर सोलर प्लांटो के माध्यम से प्रशिक्षण देकर सोलर मित्र बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या एवं प्रयागराज को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेेश केे मा0 ऊर्जा मंत्री अरबिन्द कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में कियेे जा रहे उल्लेखनीय महत्वपूर्ण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
कार्यक्रम स्थल ग्राम अलोना में प्रदेश के मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित ब्लाक प्रमुख जसपुरा महेश निषाद व अन्य जनप्रतिनिधगण तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी पैलानी सहित आबाडा ग्रुप के अधिकारीगण एवं ग्रामीणों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment