जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव के समीपवर्ती परमहंसी गंगा आश्रम के धार्मिक क्षेत्र में विगत दिवस को शंकराचार्य नेत्रालय में ब्रह्मचारी अचलानंद जी की अध्यक्षता में परम पूज्य अनंतश्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के 66 वे प्राक्टयोत्सव के कार्यक्रम योजना पर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मण्डल न्यास की ओर से ब्रह्मचारी अचलानन्द जी परमहंसी गंगा आश्रम से सुंदर पाण्डेय जगद्गुरुकुलम संस्कृत विद्यालय की ओर से आचार्य राजकुमार शास्त्री माँ गिरिजादेवी धनपति उपाध्याय सार्वजनिक विकास समिति द्वारा संचालित श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन एवं स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय के निदेशक उमेश तिवारी द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए । इस अवसर पर श्रीमति सुरभि तिवारी, के के द्विवेदी,अभिषेक मुखर्जी,मुकेश पाठक,राजेश सेन,कमलेश साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment