गोटेगांव -नगर में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों का तिलक किया, आरती की और राखी बांधी। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। भाईयों ने बहनों को प्यार भरा उपहार भी दिया। कई जगहों पर समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने भी दर्जनों महिलाओं से राखी बंधवाई। सदियों से चली आ रही भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को मनाया गया। एक दिन पहले से ही भाई बहन के घर व बहन भाई के घर आने जाने का सिलसिला चलता रहा। त्योहार को लेकर बहनों और भाईयों में उत्साह देखा गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बहनों ने मिठाई खिलाकर भाइयों का मुंह मीठा कराया। चंदन-रोली का टीका लगाकर भाइयों की लंबी उम्र की दुआएं की। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। घरों में भाइयों ने अन्य उपहार भी दिए। क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के रक्षाबंधन के गीत गूंजते रहे। सुबह होते ही बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए नहा धोकर तैयार हो गई। भाइयों को तैयार करके तिलक लगाया। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसा ही रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर जब तक राखी व माथे पर मंगल तिलक नहीं लगाते तब तक बहन भाई के लिए उपवास रखती हैं। पूरे क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया।
जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
No comments:
Post a Comment