जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव विगत दिवस शनिवार को एक फोटो एवं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुई । फोटो में देखा जा रहा है कि स्टेट बैंक के ग्राहक लाइन में लगे हुए हैं लाइन में दो बुजुर्ग भी नजर आ रही है और बैंक कर्मचारी अपनी मोबाइल में व्यस्त हैं। जानकारी में आया है कि गोटेगांव स्टेट बैंक की एक शाखा में, सुबह के समय काफी लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इनमें से दो बुजुर्ग व्यक्ति भी थे, जो काफी समय से लाइन में खड़े थे। उनके चेहरे पर थकान और चिंता साफ झलक रही थी। वे अपनी पेंशन निकालने के लिए आए थे, जो उनके लिए जीवनयापन का एकमात्र साधन है। बुजुर्ग व्यक्ति के कई बार पूछने के बावजूद, बैंक कर्मचारी ने उन्हें नजरअंदाज किया और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रही। कर्मचारी की इस लापरवाही से बुजुर्ग व्यक्ति को काफी परेशानी हुई। अन्य ग्राहकों ने भी इस व्यवहार पर नाराजगी जताई, लेकिन कर्मचारी का ध्यान अभी भी अपने फोन पर ही था। मौके पर अन्य लोगों ने चुपके से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और उसमें लिखा कि देखिए किस तरह बैंक कर्मचारी अपने मनमर्जी पर उतारू है। फोटो गोटेगांव भारतीय स्टेट बैंक की बताई जा रही है। इनका कहना बहुत सारी काम मोबाइल के जरिए ही होते हैं या अन्य कई कार्य मोबाइल के बिना नहीं किये जा सकते हैं बैंक एवं ग्राहकों के लिए ही मोबाइल का उपयोग किया जाता है। प्रियांक पांडे ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक गोटेगांव
No comments:
Post a Comment