एटा अखिल भारतीय वाल्मीक महासभा ने अलग आरक्षण को लेकर निकाली रैली ओर जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 20, 2024

एटा अखिल भारतीय वाल्मीक महासभा ने अलग आरक्षण को लेकर निकाली रैली ओर जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन



जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़

 स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश एवं वाल्मीक स्वच्छ्कार समाज ने आज रेली के माध्यम से आरक्षण को लेकर विरोध जताते हुए मा० प्रधान मंत्री जी भारत सरकार के लिए  जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा ।



ज्ञापन मे दर्शाया गया कि अनुसूचित जाति आरक्षण वर्गीकरण सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गये फैसले का समर्थन व स्वागत करते हे । जिसमे अनुसूचित जाति के आरक्षण वर्गीकरण से वाल्मीक समाज वँचित रहा है जिसको अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ आजादी के 78 वर्ष बाद भी नही मिल पाया है  इस आरक्षण का लाभ अभी तक कुछ वर्ग के ही लोग ले पा रहे है । 

इसी को लेकर अखिल भारतीय वाल्मीक महासभा के जिला अध्यक्ष वीरू वाल्मीक ने वताया कि  स्वचकार वाल्मीक समाज को आरक्षण लाभ नही मिल पा रहा है इसी का विरोध जता कर जिला अधिकारी के माध्यम से मा० प्रधान मंत्री जी भारत सरकार के लिए ज्ञापन दिया जायेगा  ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here