गोटेगांव रोड पर रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोड़ बना शराबियों और बदमाशों का अड्डा - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 19, 2024

गोटेगांव रोड पर रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोड़ बना शराबियों और बदमाशों का अड्डा

 


जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़

गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम बौछार रेलवे गेट से लेकर लुहारी रोड पर नहर की पुलिया से आगे 1 किलोमीटर तक रोड पर सामाजिक तत्वों, चोरों, बदमाशों और शराबियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने बाबत ।

निवेदन है कि हम सभी ग्राम लुहारी के ग्रामवासी हैं जो की बौछार गेट से 2 किलोमीटर की दूरी पर हमारा गांव स्थित है, सबसे पहले तो बौछार रेलवे गेट से लेकर लुहारी रोड तिराहे पर कुछ दुकानदारों द्वारा तिराहे पर दुकान लगाने से उनकी दुकानों पर आए ग्राहक पूरे तिराहे और लुहारी रोड की तरफ जाने वाले रोड पर वाहन बीच रोड पर खड़े करके जाम लगाए रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं एवं विवाद की स्थिति बनी रहती है । साथ ही बौछार रेलवे फाटक से लुहारी रोड पर  1 किलोमीटर तक नहर की पुलिया से आगे तक शराबियों और बदमाशों का अड्डा बना हुआ है रोड सुनसान और कम आवाजाही रहने के कारण शराब दुकान का भी रोड से करीब आ जाने से बहुत से सामाजिक तत्व लगातार सुबह से आधी रात तक यहां रोड पर अपना जमावड़ा लगाए रहते हैं 

साथ ही रोड पर कांच की बोटल फोड़ देते हैं जिससे वाहन पंचर होते है और राहगीरों के पैर में लगने से लोग घायल होते है और पानी पाउच डिस्पोजल गिलास पनिया आदि का कचरा सड़क किनारे फेककर गन्दगी फेलाते हैं और सड़क पर अपने वाहन रोड जाम करके खड़े करके रखते है, जिससे निकलने के लिए जगह मांगने या वहां हटाने के लिए बोलने पर राहगीरों से नशे में गाली-गलौज और मारपीट और जान से मारने जैसी धमकियां देते हैं गांव के बच्चों को स्कूल आते जाते समय परेशान करते हैं स्कूली छात्राओं और वहां से निकलने वाली अकेली महिलाओं से भी छेड़खानी करते हुए अभद्र टिप्पणियां करते हैं रोड से लगे खेतों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे गांव में और आसपास लगे क्षेत्र और रहीगीरों में भय का माहौल बना है, आम आदमी, बच्चियों और महिलाएं शाम होने के बाद गांव से निकल नहीं पाती हैं यदि इन पर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हो सकता है भविष्य में  इनके दौरा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, और यदि शीघ्र ठेंमी पुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है तो इसका जवाबदार पुलिस प्रशासन होगा ।

अतः महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है की बौछार गेट तिराहे पर लगी दुकानों को निर्देशित किया जाए जिससे उन दुकानों पर आए ग्राहक अपने वाहनों से रोड जाम न करें साथ ही बौछार रेलवे गेट से लुहारी गांव रास्ते पर निरंतर पुलिस निगरानी की जाए और ऐसे उपाद्रियो, बदमाशों के पाए जाने पर उनके ऊपर उचित कड़ी दंडनीय कार्यवाही की जाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह गुमास्ता, किसान महासंघ से जिला संगठन मंत्री रविंद्र लोधी, कृषक अनुरूध लोधी, खूबसिंह लोधी, अंकित गुमास्ता, अरविंद पटेल, हरदयाल पटेल, देवराज पटेल, अमित पटेल, अनुज पटेल, आनंद पटेल, सीताराम पटेल, सुरेंद्र पटेल, रमेश ठाकुर, फूलसिंह, खीरसागर, शोबरन, नरेश, आशीष, जितेंद्र, साहब, गोविंद, शाहिल, रोहित आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here