जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भूबनश्वर /पुरी: खुल गया महाप्रभु का तत्न भंडारा अब इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ी बात कही है. राज्य सरकार ने भगवान जगरनाथ की सभी रत्नों और रत्नों की गिनती करानी चाहिए. ओडिशा सरकार को रत्नोंभंडार कीगेहेने सब गिनती करनी चाहिए और पुरानी सूची का नई सूची से मिलान करना चाहिए। यह बात तब कही गई जब यह स्पष्ट हो गया कि सब कुछ ठीक है या नहीं। इसलिए स्थानीय सरकार पहले ही एएसआई को पत्र लिख चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि एएसआई की एक उच्च स्तरीय टीम आकर निगरानी करेगी.
No comments:
Post a Comment