गोटेगांव रक्षाबंधन काजलिया आते ही सज गया बाबा का दरबार स्व .मोनू भैया की स्मृति में होगा विशाल भंडारे का आयोजन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 19, 2024

गोटेगांव रक्षाबंधन काजलिया आते ही सज गया बाबा का दरबार स्व .मोनू भैया की स्मृति में होगा विशाल भंडारे का आयोजन




जिला संवाददाता संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़ 

गोटेगांव रक्षाबंधन काजलिया आते ही सज गया बाबा का दरबार स्व .मोनू भैया की स्मृति में होगा विशाल भंडारे का आयोजन श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर की साज सज्जा बनी जन आकर्षण का केंद्र काजलिया पर्व पर ठाकुर बाबा को काजलिया अर्पित करने का होता है विशेष महत्व गोटेगांव श्रावण मास पावन पर्व पर कजलियां पर्व धूमधाम हर्षोल्लास से मनाए जाने के पूर्व अति प्राचीनतम नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा महाराज जी के मंदिर को कलात्मक आकर्षक मनमोहक विद्युत साज-सज्जा से संपूर्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर की साज-सज्जा को देखकर ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग लोक से साक्षात श्रीधाम की पावन धरा पर कोई देवालय उतरकर आ गया है। भाई बहन की पावन रिश्ते अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन पावन पर्व मनाए जाने के उपरांत द्वितीय दिवस संपूर्ण नगर वासी कजलियां पर्व की शुरुआत नगर के आराध्य देवता श्री देव ठाकुर बाबा महाराज जी के मंदिर में पूजन अर्चन आरती वंदन करने के उपरांत एक दूसरे को कजलिया देकर गले मिलकर खुशी का इजहार करने के साथ नगर के नागरिकों के यहां पर अनराव (दुख)का त्यौहार होने वाली घरों में जाकर एक दूसरे को कजलियां बैठकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।


प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार कजलिया पावन पर्व का यह मंगलमय त्यौहार संपूर्ण जिले में केवल श्रीधाम नगर में ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, कजलिया पावन पर्व पर मंदिर परिसर के पास मेले का आयोजन किया जाता है मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने के साथ साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों युवाओं के मनोरंजन के लिए झूला हेलोना जैसे अनेक मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहने के साथ-साथ एसआरजी ग्रुप द्वारा श्रद्धालु बंधुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। लगातार 25वर्षो से हर वर्ष स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह पटेल मोनू भैया द्वारा श्री देव ठाकुर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस घटना ने इस त्यौहार को भी फीका कर दिया है। मोनू भैया की स्मृति में सभी कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा इसी क्रम में 20 अगस्त मंगलवार को श्रीदेव ठाकुर बाबा परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल(भैयाजी),कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल,मणिनागेंद्र फाऊंडेशन सचिव सरदार सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश युवा समाजसेवी प्रबल सिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन,मोनू भैया मित्र मंडल प्रबल भैया मित्र मंडल समस्त क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की।














 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here