बाँदा आगामी 28 और 29 सितंबर को सभी कार्यालयों में होगी सफाई 19 सितंबर को सभी विद्यालयों में होगा स्वच्छता रैली का आयोजन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, September 11, 2024

बाँदा आगामी 28 और 29 सितंबर को सभी कार्यालयों में होगी सफाई 19 सितंबर को सभी विद्यालयों में होगा स्वच्छता रैली का आयोजन


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


दिनांक 11 सितंबर 2024 जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किए जाने वाले "स्वच्छता की सेवा" कार्यक्रम के आयोजित किए जाने के संबंध  में बैठक संपन्न हुईl बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यालय में 28 एवं 29 सितंबर ,2024को  सफाई व्यवस्था कराई जाएl, 

उन्होंने जनपद की समस्त नगर पालिका/ नगर पंचायत में कूड़ा एकत्र होने, वाले 5 स्थान को चिन्हित कर सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को दिएl जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 18 सितंबर को स्वच्छता शपथ दिलाई जाने तथा 19 सितंबर 2024 को सभी विद्यालयों में, छात्र एवं छात्राओं  के द्वारा स्वच्छता रैली आयोजित किये जाने तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत निबंध, चित्रकला ,एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिएl

उन्होंने पर्यटन स्थल ,प्रमुख धार्मिक स्थलों में व्यापक साफ सफाई व्यवस्था कराए जाने तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थान एवं बाजार तथा अन्य स्थानों को चिन्हित कर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाई जाने हेतु कार्य योजना बनाकर दो दिन मे प्रस्तुत करने के निर्देश जिला  पंचायतराज अधिकारी को दिएl, उन्होंने  ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों  में स्वच्छता चौपाल का दिनांक 24 सितंबर 2024 को आयोजन कराये जाने के निर्देश दिएl, स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वच्छता शपथ तथा मानव श्रृंखला आयोजित किए जाने तथा साइकिल व मैराथन दौड़ भी कराए जाने के संबंध में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिएl बैठक में अपर जिला अधिकारी  राजस्व, श्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here