बांदा - महाविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, September 4, 2024

बांदा - महाविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में नए बच्चों के प्रवेश को लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में छात्र नेताओं ने आंदोलन किया जिसमें छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय गेट में बैठकर धरना दिया साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति जिलाधिकारी बांदा उप जिलाअधिकारी,बांदा , प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय को संगलित ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा


बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला  पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा का है जहां पर छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन में छात्र नेताओं ने आरोप लगाया  की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश सीट ज्यादा होने के बावजूद भी कम सीटों में प्रवेश फार्म जमा कर रहा है बाकी सीट अपने महाविधालय प्रशासन और अपने खास लोगों के लिए  बचा रखे है जिसमें मोटी रकम लेकर के अपने लोगों का सांठ गांठ से एडमिशन महाविद्यालय प्रशासन के कुछ शिक्षक एवं प्राचार्य कराएंगे जो की साफ-साफ छात्राओं का हक मारने का काम है क्योंकि पहले कभी भी दूसरी लिस्ट के बाद पहले आओ पहले पाओ की नीति के साथ प्रवेश नहीं किया जाता था जबकि तीसरी मेरिट लिस्ट आया करती थी परंतु इस वर्ष दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट निकाल दी गई जो कि
छात्र छात्राओं का हक मारने का काम किया जा रहा है अपने खास लोग के पैसे ले के एडमिशन कराने के नियत से और मैरिड वाले बच्चों का प्रवेश  नहीं हो पाया जब पहले आओ पहले पाओ नीति से एडमिशन कराने की शुरुआती समय में ही छात्राओं एवं छात्र नेताओं ने

जब कॉलेज प्रशासन से पूरी सीटों का ब्योरा मांगा तो  नहीं दिया गया इसे साफ पता लगता है कि प्राचार्य की नियत प्रवेश को लेकर के सही नहीं थी "पहले आओ पहले पाओ" की नीति से प्रवेश के समय किसी भी बच्चो को प्रवेश फार्म नही उपलब्ध कराया जो की नियामगत नहीं है मात्र लाइन में लगे सिर्फ कुछ ही बच्चों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कराया गया उन्हें कोई भी प्रोस्पेक्टस नहीं दिया गया बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार के छात्र निराश होकर के वहां से चले गए उनसे सेट खत्म होने की झूठ बात कह दी गई जबकि सेट करो सिम अपने खास लोगों के एडमिशन करने के लिए बचा ली गई जिसकी नियमित तरीके से जांच होनी चाहिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरीके से अपनी मनमानी एवं  प्रवेश में भ्रष्टाचार करने में उतारू है इसकी जांच होनी चाहिए और सुचारू ढंग से मेरिट अनुसार छात्राओं का एडमिशन किया जाना चाहिए साथ पिछले वर्ष की भांति सेट बढ़ोतरी की जानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब किसान मजदूर एवं मध्यवर्गीय परिवार के छात्र प्रवेश ले सके इसलिए महाविद्यालय की सेट बड़ी संख्या में बढ़ाई जानी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं के साथ न्याय हो सके छात्र नेताओं ने जब धरना दिया कोई भी अधिकारी वहां पर उनकी शुद्ध लेने के लिए नहीं आया आखिरी में छात्र नेताओं ने प्राचार्य  को ही ज्ञापन सौंपा  प्राचार्य द्वारा एक हफ्ते में सीट बढ़वाने का एवं जांच कराने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर लव सिन्हा छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, शैलेंद्र कुमार वर्मा छात्र नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय ,सुधांशु सिंह चौहान,शुभांशु खरे, दीपक गुप्ता योगेंद्र पाल ,अभय पाल,शुभ त्रिपाठी,उदय सिंह डेविड,शिवा शुक्ला, सुमित भारती, शैलेंद्र सिंह पटेल,आशीष अवस्थी,शानी पटेल,महेंद्र सिंह, सिद्धांत सिंह नितेश सिंह विष्णु गुप्ता ,सूरज कुमार भानु ,रजनीश,  वीरेंद्र गुप्ता, आदि छात्र एवं छात्र नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here