एटा - थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पूर्व की रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, September 11, 2024

एटा - थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पूर्व की रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़


दिनांक 06.09.2024 को थाना कोतवाली देहात पर वादी श्री ओमवीर पुत्र रामखिलाड़ी निवासी भमोरी खुर्द थाना दादों जनपद अलीगढ़ द्वारा इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 06.09.2024 को वादी अपने साले विवेक पुत्र गौतरन निवासी अंबारी थाना कोतवाली देहात जिला एटा के साथ अपनी मोटरसाइकिल से तारीख करने एटा आ रहा था, रास्ते में मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने कासगंज रोड एटा पर पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें वादी तथा वादी का साला एक गड्ढे में गिर गए 


और कार से उतरकर शिवचरन व शिवकुमार पुत्रगण कप्तान सिंह, टीटू उर्फ विजय शंकर व सत्यप्रकाश पुत्रगण राज कुमार निवासीगण ग्राम अंबारी थाना कोतवाली देहात जिला एटा ने वादी तथा वादी के साले को जान से मारने की नीयत से डंडा, बांका व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वादी के साले की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं-356/2024 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम 04 अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दिनांक 11.09.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को समय करीब 23:30 बजे गंजडुंडवारा रोड अंडर पास  के करीब से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here