जिला क्राइम रिपोर्टर चांदनी रावत
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत माधवपुर के मजरा मानखेड़ा गांव कोई स्वच्छ विकास कार्य नहीं गांव वालों का कहना है प्रधान नहीं कर रहे हैं कोई विकाश कार्य सूत्र से मिली जानकारी नालियों की सालों से नहीं हुई कोई सफाई गांव में चारों तरफ रोड पर भरा हुआ है
गंदा पानी वही गांव में प्राथमिक विद्यालय में जहां पर बच्चे जाते हैं पढ़ने प्राथमिक विद्यालय में लगा हुआ है जंगल नहीं कोई सफाई और सूत्रों का कहना है कि जितना विकास कार्य का पैसा आता है सचिव व प्रधान अपनी जेब में भर लेते हैं इसलिए मान खेड़ा गांव में नहीं हो रहा कोई विकास कार्य सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं
कि हर गांव स्वच्छ विकास कार्य होना चाहिए वही माधवपुर के मजरा मान खेड़ा गांव में विकासखंड अधिकारी व सचिव और प्रधान की मिली भगत से नहीं हो रहा कोई विकास कार्य प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि हर गांव स्वच्छ विकास होना चाहिए वहीं विकासखंड मलिहाबाद के चंद्र दूरी पर मान खेड़ा गांव में कोई विकास कार्य नहीं
No comments:
Post a Comment