मलिहाबाद मान खेड़ा गांव में कोई स्वच्छ विकास कार्य नहीं चारों तरफ भरा गंदा पानी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, September 8, 2024

मलिहाबाद मान खेड़ा गांव में कोई स्वच्छ विकास कार्य नहीं चारों तरफ भरा गंदा पानी


जिला क्राइम रिपोर्टर चांदनी रावत


उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत  माधवपुर के मजरा मानखेड़ा गांव कोई  स्वच्छ विकास कार्य नहीं गांव वालों का कहना है प्रधान नहीं कर रहे हैं कोई विकाश कार्य सूत्र से मिली जानकारी नालियों की सालों से नहीं हुई कोई सफाई गांव में चारों तरफ रोड पर भरा हुआ है


 गंदा पानी वही गांव में प्राथमिक विद्यालय में जहां पर बच्चे जाते हैं पढ़ने प्राथमिक विद्यालय में लगा हुआ है जंगल नहीं कोई सफाई और सूत्रों का कहना है कि जितना विकास कार्य का पैसा आता है सचिव व  प्रधान अपनी जेब में भर लेते हैं इसलिए मान खेड़ा गांव में नहीं हो रहा कोई विकास कार्य सूबे  के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं 


कि हर गांव स्वच्छ विकास  कार्य होना चाहिए वही माधवपुर के मजरा मान खेड़ा गांव में विकासखंड अधिकारी व सचिव और प्रधान की मिली भगत से नहीं हो रहा कोई विकास कार्य  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि हर गांव स्वच्छ विकास होना चाहिए वहीं विकासखंड मलिहाबाद के चंद्र दूरी पर मान खेड़ा गांव में कोई विकास कार्य नहीं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here