जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 04 ई-रिक्शा की बैट्री बरामद । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18.08.2024 को थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम गडांव से चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.09.2024 को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम गड़ाव के रहने वाले बलदाऊ मिश्रा ने दिनांक 03.09.2024 को थाना बिसण्डा पर शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 18.08.2024 की रात्रि को गांव के ही रहने वाले मनोज व अज्जू ने घर के सामने खड़े उनके ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर ली । इस सम्बन्ध में थाना बिसण्डा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों अभियुक्तों को खंजा बाबा ग्राम पुनाहुर से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों की कब्जे से चोरी की गई 04 ई-रिक्शा बैट्री बरामद की गई ।
No comments:
Post a Comment