जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
बांदा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें बबेरू में बिजली समस्या को लेकर डीएम नगेन्द्र प्रताप से वार्ता की। इस दौरान बिजली विभाग के मुख्य अभियंता भी उपस्थित रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष नें जिला धिकारी को बताया की बबेरू के ग्राम पंचायत समगरा के पॉवर हाऊस में निरंतर आ रही विद्युत की समस्या आ रही है।
इलाके की क्षेत्रीय जनता परेशान है। खेती किसानी पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष नें बताया की यहां लो वोल्टेज, जर्जर लाइन, क्षमता वृद्धि न होने जैसी समस्याएं हैं।इस कारण सामगरा पंप कैनाल का संचालन भी प्रभावित होता है। इन्हीं मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम नगेन्द्र प्रताप नें तत्काल समस्या के समाधान के लिए मुख्य अभियंता को निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment