रिपोटर चांदनी रावत
राजधानी लखनऊ की मलीहा पासी की धरती पर डाक बंगला में लाखन आर्मी की हुई बैठक जिसमे लाखन आर्मी चीफ सूरज पासी ने दहाड़ा के कहा की लखनऊ जिले का जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार को बनाया और लाखन आर्मी सूरज पासी ने कहा की हमारे पास ही समाज पर हो रहा है अत्याचार को लेकर अब उठाना है
आवाज और हमारे पूर्वज राजा महा राजा हुए हम क्यों बिखरे हुए फिर से एक होकर सत्ता को वापस छीनना होगा , प्रदेश में हो रहे समाज पर अत्याचार को रोकना होगा, और 14 तारीख को यूको गार्डन लखनऊ में एकत्रित होकर किया जाएगा महा पंचायत और सभी समाज के लोग लखनऊ चलो अभियान अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
No comments:
Post a Comment