बाँदा युवाओं की निःशुल्क दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, September 8, 2024

बाँदा युवाओं की निःशुल्क दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


विकासखंड के छिरहुटा ग्राम पंचायत के खेल मैदान में डिफेंस अकादमी और आइडियल इंस्टिट्यूट तिन्दवारी के तत्वावधान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  6 वर्षो से चल रही क्षेत्रीय युवकों की निःशुल्क दौड प्रतियोगिता का नतीजा  रहा कि क्षेत्र के 17 युवा अग्निवीर में भर्ती होकर अपनी सेवा दे रहे हैं ।


इस मौके पर प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिवदर्शन महाविद्यालय के प्रबन्धक  संजय सिंह पटेल , उत्तरी सहकारी समिति के अध्यक्ष  अभय प्रताप सिंह परिहार  , सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह (से. नि.) आशीष चंदेल ने किया। 


मेजर वीरेंद्र सिंह  नें युवको को रेस की टिप्स बताए  मेडिकल परीक्षण  किया गया। क्षेत्र के युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बताया कि15 सितम्बर को सिमौनी धाम में,22 को तिन्दवारी नगर में प्रतियोगिता होगी, जिसमें केवल 1600 मी अग्निवीर के लिए ,2400 मीटर पुलिस की रेस महिलाओ के लिए, 4800 मीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पुरुषो  के लिए दौड़ कराई जाएगी । सभी युवक पूर्ण रूप से तैयार रहें और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। 


2400 मीटर महिलाओ में प्रथम स्थान कंचन कबीर तिन्दवारी द्वितीय स्थान प्रियंका देवी बछेउरा तृतीय स्थान अंजली मौर्या बछेउरा ने हासिल किया।4800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सुनील यादव ददरिया बांदा, द्वितीय स्थान हरिश्चंद्र दतौली, तृतीय स्थान सागर शर्मा पिपरगवा रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here