बाँदा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले : बांदा को पूर्ण हुआ पेयजलापूर्ति का वरदान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, September 11, 2024

बाँदा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले : बांदा को पूर्ण हुआ पेयजलापूर्ति का वरदान


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


बाँदा प्रदेश के माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि/ राज्य मंत्री, जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप की उपस्थिति में ग्राम सहूरपुर,विकासखंड तिंदवारी में जल अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l    


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को  संबोधित करते हुए माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज का दिन जनपद बांदा एवं ग्राम सहूरपुर के लिए ऐतिहासिक दिन हैl आज इस दूरस्थ गांव में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सभी घरों में जल पहुंचlने का कार्य किया गया है l उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना थी कि बुंदेलखंड में सुदूर क्षेत्र में महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता है उसको दृष्टिगत रखते हुए  यह योजना प्रारंभ की गईl उन्होंने कहा कि जल ,वृक्ष, पोखर और नदियों को सुरक्षित रखेंl नदियों में गंदा पानी व गंदगी नहीं जाने देl

उन्होंने कहा कि जल संचय करें तथा जल को व्यर्थ न जाने देंl सभी लोग एक होकर जल संरक्षण  में भागीदारी करें l गांव में सभी लोग जल की देखभाल एक साथ करें तथा जल आंदोलन का कार्यक्रम जल संचयन हेतु करेंl हर खेत, का पानी खेत में तथा हर मेड पर पेड़ लगाए, जिससे जल संचयन करने में में अत्यंत लाभ होगाl उन्होंने कहा कि केन - बेतवा परियोजना के प्रारंभ होने से सभी नहरे में में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को अत्यंत लाभ होगाl उन्होंने कहा कि हर घर व खेत तक पानी पहुंचने के लिए यह प्रयास किया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि हर नल जल योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा 


रहा हैl, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2014 में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय तथा हर घर नल योजना से हर घर में  पेयजल की व्यवस्था की गई हैl उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में तेजी से सड़कों का चौड़ीकरण, नहर  निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों को तेज गति से किया जा रहा हैl  प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रामकेस निषाद ने इस अवसर पर कहा की बुंदेलखंड में तेजी से विकास हो रहा है तथा हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था की गई हैl उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014  में बुंदेलखंड एवं बिन्द क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए जल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की थी, उसी  कल्पना के अनुसार आज हर घर जल  योजना के अंतर्गत इस ग्राम में जल अभिनंदन का  शुभारंभ किया गया हैl


उन्होंने कहा कि इस ग्राम में निर्मित की गई पानी की टंकी से आसपास के कई गांव ग्राम पलरा, सहूरपुर ,  नरी, बरेली कलl, बंसी डेरा, पाही डेरा आदि गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगीl उन्होंने कहा कि 45000 करोड़ से केन बेतवा लिंक को परियोजना इस क्षेत्र के लिए  मील का पत्थर साबित होगीl  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ब्रजराज सिंह, अधिशासी निदेशक, राज्य परियोजना स्वच्छता मिशन ने बताया कि इस योजना में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है और प्रदेश में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत दो करोड़ 26 लाख घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही हैl, उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 10 वर्षों तक इसकी मरम्मत का अनुबंध भी संबंधित कार्य संस्था से किया गया है और सड़कों का मरम्मत कार्य भी पूर्ण कराया जा रहा हैl इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हर घर नल जल योजना महत्वपूर्ण योजना हैl इस अवसर पर श्री संतोष गुप्ता श्री बलराम कुशवाहा श्री अजय सिंह श्रीमती वंदना गुप्ता ग्राम प्रधान  रामदयाल, शिवचरण निषाद तथा अन्य  मान्य लोग उपस्थित रहेl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here