मलिहाबाद लाखन आर्मी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता: अभियान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, September 17, 2024

मलिहाबाद लाखन आर्मी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता: अभियान

 


संवाददाता चांदनी रावत

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में लाखन आर्मी चीफ सूरज पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दिए गए द आदेश के अनुसार जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी ने लाखन आर्मी संगठन को मजबूत करने के लिए चला रहे हैं सदस्यता अभियान जिसमें ग्रामीणों को अपने संगठन का सदस्य बनाया। सदस्यता अभियान में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के हिम्मत खेड़ा गांव में चार लोगों को संगठन का सदस्य बनाया गया महमूद नगर तालुकेतारी गांव में दो लोगों को सदस्यता दी गई, माधवपुर गांव में पांच लोगों को सदस्यता दी गई, नगर पंचायत मलिहाबाद सरावां गांव में पांच लोगों को सदस्य दी गई रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अमृत खेड़ा गांव में दो लोगों को सदस्यता उन्नाव जिला में कई लोग को सदस्यता दिया ! ऐसे ही तमाम गावों में लाखन आर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी कई दर्जनों लोगों को सदस्यता देकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी ने बताया मलीहा पासी की धरती पर हम सब पासी समाज के वंशज हैं और मलिहाबाद में पासी समाज पर हो रहा है अत्याचार को लेकर हम अपना संगठन मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं जबकि मोहनलालगंज विधानसभा मलिहाबाद में अनुसूचित जाति (एससी) सीट है और यहां का सांसद पासी विधायक पासी  फिर भी पासी समाज का नही है कोई द्वार  और जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पासी ने कहा अगर मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कोई पासी समाज के लोग किसी सांसद विधायक को वोट न दे तो कोई सांसद  बनेगा और ना विधायक बन सकता ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here