गौरझामर। शिक्षक का स्थानांतरण होने से भावुक हुए बच्चे - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, September 7, 2024

गौरझामर। शिक्षक का स्थानांतरण होने से भावुक हुए बच्चे


 तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़ गौरझामर


जिले के देवरी विकासखंड स्थित जैतपुर कछया के मिडिल स्कूल में शिक्षक का छात्रों के साथ ही ग्रामीणों से अटूट रिश्ता देखने को मिला. शिक्षक के स्थानांतरण पर बच्चों के साथ  ग्रामीण जन भी विदाई देने उमड़े . शिक्षक नेपाल सिंह ठाकुर को स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई. दरअसल, जैतपुर कछया में 25 वर्ष से सेवाएं देने के बाद स्थानांतरण होने पर शिक्षक नेपाल सिंह को विदाई दी गईl


शिक्षक नेपाल सिंह ठाकुर  की कार्यशैली का पूरा गांव भावुक हुआ बच्चों के साथ ही ग्रामीणों ने गांव के बाहर तक ढोल-नगाड़ों के साथ शिक्षक को विदाई दी. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने इन 25 वर्षों में बेहतरीन शाला संचालन और प्रबंधन के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का भरसक प्रयास किया. शिक्षक नेपाल सिंह ठाकुर  बच्चों के साथ उनके पालकों और ग्रामीणों के बीच अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली और मेहनत की बदौलत लोकप्रिय और सम्मान के केंद्र बन गए. उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर विद्यालय का कायाकल्प कर सुंदर और हराभरा कर दिया l विदाई एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक श्री संतोष पाठक ने की l मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह ठाकुर, जन शिक्षक  राजकुमार लोधी रहे , कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ग्रामवासी भी शामिल थे l कार्यक्रम का संचालन रामकिशन राजपूत प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जैतपुर कछया ने किया एवं आभार सचिन गुरु प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला जैतपुर कछया ने  आभार व्यक्त किया l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here