बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी बांदा ने ग्राम गँछा में किया बृहद कपड़ा वितरण - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, September 8, 2024

बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी बांदा ने ग्राम गँछा में किया बृहद कपड़ा वितरण


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

बाँदा में आज दिनाँक 08/09/2024 दिन रविवार को  जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मुईनुद्दीन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में संजय त्रिपाठी ग्राम प्रधान गँछा की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम गँछा के ग्रामीणों को  प्रत्येक रविवार की तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की तरह इस रविवार को भी कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण ग्राम  गँछा में किया गया।साथ ही श्रीमती रेणुका गुप्ता महिला सदस्य 


बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम गँछा के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों  के प्रति जागरूक किया और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।


उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,मोहम्मद इदरीश सचिव,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, इरफ़ान खान चाँद शाखाप्रमुखखाईंपार,अलीमुददीन,रेशमा खान,शहाना खान, रफ़ीक़ खान सदस्यगण आदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here