बाँदा गौशाला पर खबर का असर : ग्राम पंचायत सचिव पर हुई निलंबन की कार्यवाई - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, September 11, 2024

बाँदा गौशाला पर खबर का असर : ग्राम पंचायत सचिव पर हुई निलंबन की कार्यवाई


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


बांदा। गौशालाओं में गौवंशों पर अत्याचार की खबर का असर हुआ हैं। ग्राम पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्यवाई हुई है। हमने खबर प्रकाशित किया था की “दल -दल में फंसे भूखे गौवंश तोड़ रहे हैं दम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल दंग”।दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें बबेरू ग्रामीण की गौशाला का निरीक्षण किया तो गौवंशों की दुर्दशा देख आत्मिक पीड़ा से कराह उठे।

दुर्व्यवस्था पर क्रोध आया। संचालकों को फटकार लगाई।निरीक्षण में गौशाला एवं गौवंशों की स्थिति बहुत ही खराब मिली थी। गौशाला दलदल में तब्दील थी। दलदल में गौवंश दबे थे। खानें की चरही में गोबर था। जो भूसा डाला गया था उसमें सड़ांध थी। दो गौवंश भी मृत पड़े मिले थे।जिला पंचायत अध्यक्ष नें कहा था की सरकार के द्वारा गौशाला के लिए पर्याप्त धन भेजा जा रहा है। 

उसका उपयोग सही से नहीं किया जा रहा, गौशाला में खाने के लिए सही भूसा भी नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष नें इन परिस्थितियों पर पंचायत सचिव अरविंद यादव की कड़ी निंदा और फटकार लगाई थी।  इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित एवं प्रसारित किया। डीएम नगेन्द्र प्रताप नें मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर जिला विकास अधिकारी नें पंचायत सचिव को निलंबित कर जांच के आदेश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here