डीजे मशीनों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना के 06 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 मशीनें बरामद । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29/30.01.2025 की रात्रि को मुक्तिधाम मार्ग क्योटरा से चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घर के बाहर खड़े डीजे गाड़ी से डीजे मशीनों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को सूचना के 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुक्ति धाम मार्ग क्योटरा के रहने वाले विनोद निषाद नें दिनांक 07.02.2025 को थाना कोतवाली पर सूचना दी कि दिनांक 29/30.01.2025 की रात्रि को चोरो द्वारा घर के बाहर खड़ी डीजे से मशीनों को चुरा लिया गया जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिला । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 07/08.02.2025 की रात्रि को डीजे मशीनों की चोरी करने वाले दोनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर केन नदी आरती स्थल मार्ग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी के डीजे मशीनों को बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment